‘टाइगर 3’ को पर्दे से हटाने आ रही रणबीर कपूर की ‘एनमिल’, पहले दिन करेगी इतना तगड़ा कलेक्शन!

Date:


Animal Box Office Collection Prediction: रणबीर कपूर इन दिनों जोरों-शोरों ने अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खूब चर्चा मेंबने हुए हैं. पिछले लंबे समय से फैंस इस फिल्म का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों में भी एनिमल को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा फिल्म की एंडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है. धड़ल्ले से फिल्म की टिकटें बिक रही हैं. 

‘टाइगर 3’ को पर्दे से हटाने आ रही रणबीर कपूर की ‘एनमिल’
वहीं सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर की एनिमल पहले दिन पर अच्छी कमाई करने वाली है. फिल्म 33 से 38 करोड़ रुपये की ओपनिंग दर्ज कर सकती है. वहीं जैसे-जैसे रिलीज के दिन करीब आएंगे टिकटों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो जाएगी.


ये है कहानी 
एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे, तो वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. बता दें कि कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ को डायरेक्ट किया है, जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

फिल्म का गाना बेहद दमदार है
वहीं हाल ही में बुर्ज खलीफा पर फिल्म का 60 सेकेंड का टीजर देखने को मिला, जो बेहद अदभुद था. वहीं हाल ही में फिल्म का मचअवेटेड गाना अरजन वैली रिलीज किया है, जिसे फैंस मास्टपीस बता दें रहे हैं. मनन भारद्वाज और भूपिंदर बब्बल ने अपनी दमदार आवाज से इस गाने में जान डाल दी है. गाने में रणबीर कपूर जिस तरह से राउडी लुक में दुश्मनों का मार रहे हैं, वह देखने लायक है. 

ये भी पढ़े: ‘सिर पर प्लट दे मारी थी, चाकू से हाथ काटा…’, स्ट्रगल के दिनों को याद कर Master Chef Vikas Khanna का छलका दर्द





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related