देश में गिर रहा कलेक्शन! पर विदेश में गर्दा उड़ा रही सलमान-कैटरीना की ‘टाइगर 3’

Date:


Tiger 3 box office collection day 8 Worldwide: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. देश में भले ही कमाई की रफ्तार धीमी हो गई हो, लेकिन विदेशों में फिल्म ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है. ‘टाइगर 3’ के मेकर्स के अनुसार, दुनियाभर में ‘टाइगर 3’ की कमाई का आंकड़ा 400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रहा है. अब इस मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की भी जानकारी सामने आ गई है. मेकर्स ने खुद खुलासा किया है कि ‘टाइगर 3’ ने 8 दिनों में देश और विदेश में कितनी कमाई की है. 

विदेशों में ‘टाइगर 3’ ने की इतनी कमाई
यश राज फिल्म्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके अनुसार, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने देशभर में अब तक 230.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 376 करोड़ रुपये हो चुका है. रविवार को फिल्म की कमाई सिर्फ 10.50 करोड़ रुपये हुई है. बताया जा रहा है कि क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मैच की वजह से ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन में इतनी भारी गिरावट आई है. वहीं Sacnilk  की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार (20 नवंबर) को फिल्म की कमाई में और गिरावट आई है फिल्म सिर्फ 4.24 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई.


सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘टाइगर 3’
‘टाइगर 3’ सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का खाता 44.50 करोड़ रुपये से खुला था. सिर्फ दो दिन में ही ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह ‘टाइगर 3’ साल 2023 की तीसरी मूवी बन गई है, जो दो दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है. पहले और दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की ‘पठान’ व ‘जवान’ हैं. 

स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है ‘टाइगर 3’
बताते चलें कि सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. पिछले 11 सालों में इस फ्रेंचाइजी की चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. चौथी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एजेंट का रोल निभाया था. 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1055 करोड़ रुपये के बिजनेस के साथ इतिहास रच दिया था. इसके अलावा ‘वॉर’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं. 

यह भी पढ़ें- तीनों ‘खान’ संग शेयर की स्क्रीन, हर बार हुई एक्टिंग की तारीफ, लेकिन आज तक हाथ नहीं लगी एक भी सोलो हिट फिल्म





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Janata Darshan at all taluks after Assembly session, says Mahadevappa

Minister H.C. Madevappa listening to grievances from students...

Sources: Petrino agrees to be next Arkansas OC

Chris LowCloseChris LowESPN Senior Writer College football reporter ...