Home ENTERTAINMENT बॉक्स ऑफिस पर ढीली पड़ रही ‘टाइगर 3’ की पकड़, 9वें दिन सिंगल डिजिट में हुई फिल्म की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर ढीली पड़ रही ‘टाइगर 3’ की पकड़, 9वें दिन सिंगल डिजिट में हुई फिल्म की कमाई

0


Tiger 3 Box Office Collection Day 9: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को पहले दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसने बंपर ओपनिंग की. ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म का पहला हफ्ता भी धुंआधार रहा और इसने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.हालांकि रविवार यानी रिलीज के 8वें दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी सोमवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

टाइगर 3’ ने रिलीज के 9वें दिन कितनी कमाई की?
‘टाइगर 3’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. ये मूवी जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे देखने के लिए थिएटरों में ऑडियंस की भीड़ उमड़ पड़ी और इसी के साथ इसने 44 करोड़ रुपयो के साथ बंपर ओपनिंग की. फिल्म ने पहले हफ्ते 220 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. हालांकि फिल्म की कमाई में आठवें दिन यानी रविवार को काफी गिरावट दर्ज की गई. दरअसल भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा और इसने महज 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘टाइगर 3’ की रिलीज के दूसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं जो काफी निराशाजनक लग रहे हैं

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी सेकंड मंडे को सिंगल डिजिट में कमाई की है और इसने महज 6.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘टाइगर 3’ का 9 दिनों का कुल कारोबार अब 236.43 करोड़ रुपये हो गया है.

टाइगर 3’ के लिए 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल
‘टाइगर 3’ की कमाई में अब हर दिन गिरावट आ रही है. ऐसा लग रहा है कि सलमान खान की फिल्म का क्रेज अब ऑडियंस के सिर से उतर रहा है.इसी के साथ मनीष शर्मा निर्देशित ये  फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर से अपनी पकड़ खोती हुई नजर आ रही है. ऐसे में सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना काफी मुश्किल लग रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म दूसरे हफ्ते में कितना कलेक्शन कर पाती है.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 box office collection day 8 Worldwide: देश में गिर रहा कलेक्शन! पर विदेश में गर्दा उड़ा रही सलमान-कैटरीना की ‘टाइगर 3’, 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here