मार्टिन फ़्रीमैन से इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड हारने के बाद जिम सर्भ का का आया पहला रिएक्शन

Date:


International Emmy Awards 2023: 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 में एक्टर जिम सर्भ को ‘रॉकेट बॉयज़’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेट किया गया था. हालांकि जिम इस अवॉर्ड को हासिल करने से चूक गए. वहीं  ‘द रिस्पॉन्डर’ में अपने प्रदर्शन के लिए मार्टिन फ़्रीमैन ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस कैटेगिरी में नॉमिनेटेड अन्य लोगों में इओसी एल एस्पिया अर्रेपेंटिडो के लिए गुस्तावो बासानी और नैट्रीटार्ना के लिए जोनास कार्लसन शामिल थे. व

बता दें कि अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर की गई थी.  पोस्ट मे लिखा गया था, ” द इंटरनेशनल एमी फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर गोज टू “मार्टिन फ्रीमैन इन द रिस्पॉन्डर” प्रोड्यूस्ड बाय डांसिंग लेज प्रोडक्शंस.”वहीं एमी अवॉर्ड हारने पर अब जिम सर्भ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना रिएक्शन दिया है.

एमी अवॉर्ड हारने के बाद जिम सर्भ का आया रिएक्शन
जिम ने अपने इंस्टाग्राम पर एमी अवॉर्ड ना जीत पाने पर अपना रिएक्शन दिया है. जिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा, “कोई लक नहीं दोस्तों.” हालांकि, उन्होंने वीर दास को जीत की बधाई दी. बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड जीता है उन्होंने अपने फेमस नेटफ्लिक्स स्पेशल वीर दास: लैंडिंग के लिए ये अवॉर्ड हासिल किया है. बता दे कि वीर दास ने डेरी गर्ल्स सीज़न 3 के साथ ये पुरस्कार शेयर किया है.


7d80b12b3c01759f85abceada6b961e61700544395263209 original

20 नवंबर को आयोजित किए गए थे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023
बता दें कि इंटरनेशनल एमी पुरस्कार समारोह 20 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किये गये थे.  जहां वीर दास ने जीत हासिल की तो वहीं शेफाली शाह और जिम सर्भ एमी हासिल करने से चूक गए.सीरीज ‘ला कैडा (डाइव)’ में अपने प्रदर्शन के लिए मैक्सिकन अभिनेत्री कार्ला सूजा ने शेफाली को हराकर ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर एकता कपूर ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 में एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार जीता है. खास बात ये है कि एकता इस सम्मान को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Why is INDIA bloc silent on Odisha cash seizures: Amit Shah

Union Home Minister and BJP leader Amit Shah....

Pisces Daily Horoscope Today, December 11, 2023 predicts a new goal

Pisces – (19th February to 20th...

Full transcript of

On this "Face the Nation" broadcast, moderated by...

‘Can he manage all that?’: Mitchell Marsh’s ‘biggest hurdle’ ahead of first home Test in five years

Australian all-rounder Mitchell Marsh hasn’t played a home...